Chhattisgarh | AGD जीपी सिंह के विरुध्द EOW ने कोर्ट में पेश किया चालान, जानियें इन 11 पन्नों में क्या है लिखा …
1 min readEOW presented challan against AGD GP Singh in court, know what is written in these 11 pages …
रायपुर। निलंबित AGD जीपी सिंह के विरुध्द EOW ने कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। कोर्ट में पेश चालान कम से कम ग्यारह हज़ार पन्ने का है, जबकि यह कॉपी बचाव पक्ष के अधिवक्ता पैनल अध्ययन करेंगे तो चालान को लेकर कोई अधिकृत विधिक टिप्पणी सामने आ सकती है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता आशुतोष पांडेय ने जानकारी दी है “EOW ने चालान पेश किया है।
जी पी सिंह के विरुध्द दर्ज EOW प्रकरण 22/21 में जीपी सिंह के पिता परमजीत सिंह प्लाहा, माँ सुरेंद्र कौर, पत्नी मनप्रीत कौर और शगुन फार्म के प्रीतपाल सिंह चंडोक को सह अभियुक्त बनाया गया है. चालान में जीपी सिंह के माता पिता और 2 सगे भाई समेत कुल 5 लोगो मुलजिम बनाया गया हैं। लेकिन चारो कोर्ट में पेश नही हुए है। कोर्ट ने जीपी सिंह के माता-पिता समेत 2 भाईयों के खिलाफ जमानती वारंट जारी करने का आदेश दे दिया हैं। वहीं साफतौर अगली सुनवाई 4 अप्रैल को पेश होने की बात कही हैं।
चालान प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायिक मजिस्ट्रेट लीना अग्रवाल के कोर्ट में पेश हुआ । बता दें कि जीपी सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति सहित कई मामले दर्ज हैं। जी पी सिंह जनवरी से रायपुर जेल में बंद है।