Chhattisgarh | चिंतलनार में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, गोलीबारी जारी
1 min readChhattisgarh | Encounter between security forces and Naxalites in Chintalnar, firing continues
सुकमा। बस्तर में माओवाद को खत्म करने के लिए जवान लगातार जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रही है। वहीं माओवादी लगातार मिल रहे नुकसान से बौखलाए हुए हैं और हमेशा ये रणनीति बनाने के की फिराक में रहते हैं कि जवानों को कैसे नुकसान पहुंचाया जाए।
कुछ जगहों पर नक्सली ये कोशिश कर रहे हैं कि जवानों के साथ मुठभेड़ हो सके या जवानों को नुकसान पहुंच सके। लेकिन इसके बाद भी वो सफल नहीं हो पा रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर आज सुरक्षाबलों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि जवानों और नक्सलियों के बीच सुबह से मुठभेड़ जारी है।
जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्र के कर्कनगुड़ा इलाके में हो रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से लगातार गोलबारी जारी है। हालांकि इस मुठभेड़ में कोई हताहत की खबर सामने नहीं आई है। DRG, CRPF और कोबरा के जवान लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। SP किरण चव्हाण ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।