Chhattisgarh | एमएसपी स्टील प्लांट में कर्मचारी की मौत

Spread the love

Chhattisgarh: Employee dies at MSP Steel Plant

रायगढ़। जिले के जामगांव स्थित एमएसपी स्टील प्लांट में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक कर्मचारी की कन्वेयर बेल्ट में फंसने से मौत हो गई। हादसे के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक कर्मचारी की पहचान लक्ष्मण साहू, निवासी अमोरा (जांजगीर) के रूप में हुई है। वह रोज की तरह अपनी शिफ्ट ड्यूटी में काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसका हाथ कन्वेयर बेल्ट में फंस गया और वह खिंचता चला गया। गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद मजदूरों ने एमएसपी स्टील प्लांट प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मजदूरों का कहना है कि लक्ष्मण साहू कन्वेयर बेल्ट में प्लेट चिपका रहा था और उस समय बेल्ट रनिंग में थी। अगर बेल्ट बंद कर काम कराया जाता तो यह दुर्घटना नहीं होती।

मजदूरों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।

इधर, मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *