Chhattisgarh | कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, सीएम बोले – एक भी पॉजिटिव मिला तो स्कूल बंद
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलते ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। शिक्षा संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है।
बता दे कि स्कूलों को सेनेटाइज करने के साथ कोरोना गाइडलाइन के सख्ती से पालन के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना से बचाव पालक, शिक्षक, विभाग सबके लिए बड़ी जिम्मेदारी है। कोरोना गाइडलाइन का इमानदारी से पालन करना आवश्यक है। हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के संचालन के आदेश जारी किए गए हैं।
स्कूल खुलने के बाद संक्रमण की आशंका थी, इसके बावजूद भी स्कूलों को खोला गया, क्योंकि लगातार ये बातें सामने आ रही थी कि बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा –
सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में स्कूलों के खुलते ही संक्रमण बढ़ने पर कहा कि कई राज्यों में ऐसा हुआ कि स्कूल खोलने पर संक्रमण बढ़े हैं, लेकिन छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है। देखते हैं कहां-कहां क्या हुआ है, जिन क्षेत्रों या स्कूलों में ऐसे मामले आए हैं, उनको निश्चित रूप से बंद रखना होगा।