August 1, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Earthquake | छत्तीसगढ़ में भूकंप का धमाका ! जशपुर बना केंद्र, 4.1 तीव्रता दर्ज ….

Spread the love

Chhattisgarh Earthquake | Earthquake strikes in Chhattisgarh! Jashpur becomes the epicentre, 4.1 magnitude recorded…

रायपुर, 31 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के जशपुर और अंबिकापुर जिलों में गुरुवार सुबह 7:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई है। जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र जशपुर जिले का बगीचा इलाका रहा।

करीब 4 से 5 सेकंड तक धरती हिलती रही, जिससे कई जगहों पर खिड़कियां-दरवाजे कांपने लगे। झटके महसूस करते ही लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि राहत की बात यह है कि इस भूकंप में कहीं से भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है।

क्या होता है भूकंप?

धरती की सतह कई टेक्टोनिक प्लेटों से बनी होती है, जो लगातार अपनी जगह बदलती रहती हैं। जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं या दबाव के कारण टूटती हैं, तो उससे उत्पन्न ऊर्जा धरती की सतह पर कंपन के रूप में फैलती है – जिसे हम भूकंप कहते हैं।

भूकंप के समय क्या करें?

घर के अंदर हैं तो फर्श पर बैठें, किसी मज़बूत मेज या टेबल के नीचे छिपें।

सिर और गर्दन को हाथों या तकिए से ढकें।

खिड़की, दीवार या भारी फर्नीचर से दूर रहें।

बाहर हैं तो पेड़, पोल या इमारत से दूर खुले मैदान में चले जाएं।

वाहन चला रहे हैं तो सुरक्षित स्थान पर रोक लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *