Chhattisgarh | कोरोना के कांटेक्ट ट्रेसिंग में लगाई ड्यूटी शिक्षकों की ड्यूटी, स्कूल बंद होते ही आदेश जारी, देखें नाम
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेज हो रहा है, तो अब शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी की लिस्ट उतनी ही लंबी होती जा रही है। अधिकांश जिलों में शिक्षकों की स्कूल छोड़ के कोरोना ड्यूटी लग रही है।
सुकमा, बिलासपुर सहित कर्ई जिलों में तो पहले ही शिक्षकों की चेक पोस्ट ड्यूटी, रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी तो लग चुकी थी, अब शिक्षकों की बड़ी संख्या में कोरोना के कांटेक्ट ट्रेसिंग में ड्यूटी लगायी गई है। रायपुर में शिक्षकों की लंबी लिस्ट कोरोना ड्यूटी के लिए जारी हुई है। ये शिक्षक कोरोना पॉजेटिव मरीज मिलने पर उसकी काटेक्ट ट्रेसिंंग करेंगे।
उनके क्वारंटीन और आइसोलेशन का इंतजाम करेंगे। शिक्षा विभाग की तरफ से इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है।