Chhattisgarh | दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष स्व. शालिनी यादव के गृहग्राम पहुंचे मुख्यमंत्री, शोक संतृप्त परिवार को दी सांत्वना
1 min readChhattisgarh | Durg District Panchayat President Late. Chief Minister reached Shalini Yadav’s hometown, consoled the bereaved family
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष स्वर्गीय शालिनी यादव के गृह ग्राम बोरई पहुंचे। जहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय शालिनी यादव का स्वभाव उनके नाम के अनुरूप ही शालीन और सरल था, वे मृदुभाषी भी थीं। उनका निधन हम सबके लिए एक अपूरणीय क्षति है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के प्रति उनके कार्य, समर्पण और व्यवहार के कारण उनका नाम हमेशा याद रखा जाएगा। आने वाली पीढ़ी भी उन्हें उनके सामाजिक और राजनीतिक योगदान के लिए याद रखंे, इसलिए नवीन नगपुरा कॉलेज का नाम स्वर्गीय श्रीमती शालिनी यादव के नाम पर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम में स्वर्गीय शालिनी यादव की अनुपस्थिति पर उन्होंने सहयोगियों से उनके संबंध में पूछताछ की थी, उनके अस्वस्थ्य होने की जानकारी प्राप्त हुई। इसके बाद लगातार उनके स्वास्थ्य संबंधी सूचनाएं परिवार से मिलती रही, हर संभव स्वास्थ्य सुविधा भी उन्हें मुहैया कराने का प्रयास किया गया, परंतु परमात्मा द्वारा लिखे विधान को नहीं टाला जा सका।
इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी स्वर्गीय शालिनी यादव को याद करते हुए शोक संवेदना प्रकट की। श्रीमती शालिनी यादव का देहांत 5 अप्रैल को रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था।
इस अवसर पर जिला पंचायत बालोद के उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण, जिला पंचायत दुर्ग उपाध्यक्ष अशोक साहू, सदस्य योगिता चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग झमित गायकवाड़, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन व अधिकारीगण उपस्थित थे।