July 3, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | शराबी आरक्षक ने किया बवाल, साथी पुलिसकर्मी को बेल्ट से पीटा

Spread the love

Chhattisgarh | Drunk constable created ruckus, beat fellow policeman with belt

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से पुलिस विभाग की साख को झकझोर देने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है। लालबाग थाना में पदस्थ आरक्षक महेंद्र साहू ने शराब के नशे में न केवल डायल 112 के ड्राइवर से मारपीट की, बल्कि जिला अस्पताल में साथी आरक्षक प्रभात तिवारी पर बेल्ट से हमला कर दिया। जवाब में प्रभात तिवारी ने भी उसे 8 थप्पड़ रसीद कर दिए। पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

घटना की शुरुआत कैसे हुई?

सोमवार को ड्यूटी पर शराब के नशे में सिविल ड्रेस में पहुंचा आरक्षक महेंद्र साहू साथियों से गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान किसी बात को लेकर डायल 112 के ड्राइवर से उसका विवाद हुआ और उसने बेरहमी से ड्राइवर की पिटाई कर दी। पीड़ित ड्राइवर ने तत्काल थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में मचा बवाल

जिला अस्पताल में, जब एक अन्य आरक्षक प्रभात तिवारी फोन पर बात कर रहे थे, तभी नशे में धुत महेंद्र साहू ने अचानक बेल्ट निकालकर उन पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उसे रोका, लेकिन तब तक प्रभात तिवारी ने खुद पर हुए हमले का जवाब देते हुए महेंद्र को दो घूंसे और 8 थप्पड़ मार दिए। CCTV फुटेज में प्रभात तिवारी कहते नजर आए – कुछ नहीं कर पाएगा, कुछ नहीं कर पाएगा।

क्या होगी कार्रवाई?

महेंद्र साहू पर अब विभागीय कार्रवाई की तैयारी है। उस पर ड्यूटी के दौरान नशा करने, सहकर्मियों से मारपीट और अनुशासनहीनता जैसे गंभीर आरोप हैं। वहीं प्रभात तिवारी की प्रतिक्रिया को सेल्फ डिफेंस माना जा रहा है, लेकिन विभाग ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

SP का एक्शन

वीडियो वायरल होते ही SP मोहित गर्ग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी आरक्षक महेंद्र साहू को तत्काल निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए।

CCTV बना मजबूत सबूत

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि CCTV कैमरे सिर्फ जनता नहीं बल्कि पुलिस विभाग की पारदर्शिता बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। वीडियो फुटेज के सामने आने के बाद अब किसी भी तरह की लीपापोती संभव नहीं रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *