Chhattisgarh | ड्राइवर और महिला की मौत, पुल से गिरी गाड़ी में 8 भाजपा कार्यकर्ता घायल

Chhattisgarh | Driver and woman died, 8 BJP workers injured when car fell from bridge
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 30 मार्च 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बोलेरो गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गई। घटना कोटमी चौकी क्षेत्र के सोन नदी पुलिया पर हुई, जहां बोलेरो ने एक महिला को टक्कर मार दी और पुल से नीचे गिर गई। हादसे में ड्राइवर और महिला की मौत हो गई, जबकि 8 भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। इनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा?
ग्रामीणों के मुताबिक, पुल पर एक महिला फूल विसर्जन कर रही थी, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी और सीधे पुल से नीचे गिर गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से बोलेरो को बाहर निकाला।
मरने वालों के नाम –
बोलेरो ड्राइवर : बाबूलाल चौधरी (30)
महिला : रमिताबाई (40), निवासी पंडरीखार
गंभीर घायल (बिलासपुर रेफर किए गए)
राकेश यादव (ताराबहरा)
शिव प्रसाद चेरवा (पूर्व सरपंच, ताराबहरा)
राम प्रसाद सूर्यवंशी (सरपंच, ताराबहरा)
धीरसाई बैरागी (पंच, ताराबहरा)
तीरथ प्रसाद (ताराबहरा)
अन्य घायलों के नाम –
राम सकल आयाम (पंच, ताराबहरा)
भुनेश श्रीवास्तव (ताराबहरा)
सुनील साहू (ताराबहरा)
स्थानीय लोग बोले – दीवार नहीं होने से होते हैं हादसे
ग्रामीणों का कहना है कि सोन नदी पर बना पुल सकरा और खतरनाक है। पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन पुल पर सुरक्षा दीवार नहीं बनाई गई। लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद प्रशासन की ओर से यातायात प्रबंधन को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
प्रशासन की कार्रवाई
घटना के बाद जिला कलेक्टर लीना मंडावी, एसडीएम अमित बेक और एसडीओपी निकिता तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और बेहतर इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए।
पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा
यह पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ता हादसे का शिकार हुए हैं। साल 2023 में बिलासपुर में आयोजित पीएम मोदी के कार्यक्रम में जा रही भाजपा कार्यकर्ताओं की कार कारीआम केंदा घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।