August 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | बीजापुर में नक्सली IED ब्लास्ट में डीआरजी जवान शहीद, 3 घायल

Spread the love

Chhattisgarh | DRG jawan martyred, 3 injured in Naxalite IED blast in Bijapur

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान के दौरान रविवार को डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम सर्च ऑपरेशन पर थी। सोमवार सुबह नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में डीआरजी के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए। इस धमाके में तीन अन्य जवान भी घायल हुए हैं।

घायल जवानों का भोपालपटनम स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि उनकी स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है और आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

जिला पुलिस प्रशासन ने कहा कि अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी अलग से साझा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *