January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | सर्चिंग के दौरान चली गोली, DRG जवान की मौत

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | DRG jawan dies after being shot during search

दंतेवाड़ा। नारायणपुर जिले के सीमावर्ती इलाके में सर्चिंग के दौरान दुर्घटनावश गोली चलने से डीआरजी दंतेवाड़ा के 1 जवान की मौत हो गई। वहीं दूसरा जवान घायल हो गया है। जिसे बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है। घटना बारसूर थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार,पुलिस को सूचना मिली थी कि, बारसूर क्षेत्रान्तर्गत हांदावाड़ा, हितवाड़ा क्षेत्र में सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद डीआरजी और बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान में निकली। इस दौरान रात लगभग 11 बजे दुर्घटनावश गोली चलने से डीआरजी दंतेवाड़ा के आरक्षक जोगराज कर्मा और आरक्षक परसूराम आलामी घायल हो गए। रेस्क्यू के दौरान घायल जवान जोगराज कर्मा की मौत हो गई। वहीं घायल आरक्षक परसूराम अलामी का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *