Chhattisgarh | Dr. Salim Raj spoke about religious events…
रायपुर। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने मुस्लिम युवाओं से गरबा जैसे धार्मिक आयोजनों में शामिल न होने की अपील की है। उनका कहना है कि मुस्लिम समाज मूर्ति पूजा में आस्था नहीं रखता, इसलिए ऐसे भक्तिपूर्ण आयोजनों से दूरी बनाए रखना चाहिए।
डॉ. सलीम राज ने कहा कि गरबा देवी दुर्गा की आराधना का प्रतीक है और इसे केवल भक्तिपूर्ण नृत्य कार्यक्रम के रूप में देखा जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई मुस्लिम भाई-बहन वेशभूषा और परंपरा का सम्मान करते हुए समिति से अनुमति लेकर भाग लेना चाहते हैं, तो इसमें कोई आपत्ति नहीं होगी।
उन्होंने युवाओं से गलत नीयत से गरबा स्थलों में प्रवेश न करने की भी चेतावनी दी। उनका कहना है कि उपद्रव करना हिंदू समाज की भावनाओं को आहत कर सकता है और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुँचाता है। डॉ. सलीम राज ने मुस्लिम युवाओं से अपील की कि वे प्रदेश की गंगा-जमुनी तहज़ीब, शांति और भाईचारे का सम्मान करें।
इस बयान के माध्यम से उन्होंने प्रदेश में धार्मिक सद्भाव और अमन-चैन बनाए रखने का संदेश भी दिया।