Chhattisgarh | बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तय किया 5000 मोबाइल टावर लगाने का लक्ष्य

Chhattisgarh | Digital revolution from Bastar to Surguja, Chief Minister Vishnu Dev Sai set a target of installing 5000 mobile towers
रायपुर, 3 जुलाई 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विकसित छत्तीसगढ़ 2047 के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की गहन समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री ने साफ किया कि डिजिटल तकनीक के जरिये राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों तक सरल, पारदर्शी और त्वरित शासन व्यवस्था को मजबूत करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि बस्तर और सरगुजा जैसे दुर्गम क्षेत्रों में नई फाइबर नेटवर्क लाइनें बिछाने और मोबाइल टावर लगाने के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। इस क्रम में 5000 से अधिक मोबाइल टावर लगाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे पूरे राज्य को डिजिटल रूप से जोड़ा जा सके।
ई-डिस्ट्रिक्ट 2.0 से 250 नई सेवाएं होंगी ऑनलाइन
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में ई-डिस्ट्रिक्ट 2.0 के तहत 85 ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध हैं, जिन्हें बढ़ाकर 250 ऑफलाइन सेवाओं को भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में लाया जाएगा। इससे लोगों को घर बैठे सेवाओं का लाभ मिल सकेगा और सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
राज्य डाटा सेंटर होगा टीयर-3 के अनुरूप अपग्रेड
मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ स्टेट डाटा सेंटर (CGSDC) को टीयर-3 स्तर पर अपग्रेड करने की बात कही ताकि डिजिटल सुरक्षा और डाटा प्रबंधन में अधिक पारदर्शिता और कुशलता लाई जा सके।
प्रमुख डिजिटल परियोजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा
बैठक में राज्य की प्रमुख डिजिटल परियोजनाओं जैसे:
अटल मॉनिटरिंग पोर्टल
LWE सैचुरेशन डैशबोर्ड
भारतनेट फेज़-2
CGSWAN
ई-प्रोक्योरमेंट
अधार एनरोलमेंट इन-हाउस मॉडल
कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम
की प्रगति की समीक्षा की गई।
प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने जानकारी दी कि बीते सवा साल में विभाग ने कई लंबित योजनाओं को गति दी है। डाटा सेंटर अपग्रेडेशन की निविदा, खनिज 2.0 पोर्टल, ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल, और वाई-फाई मंत्रालय योजना जैसे कार्यों को सफलतापूर्वक प्रारंभ किया गया है।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, सचिव श्री राहुल भगत, चिप्स के CEO श्री प्रभात मलिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।