April 29, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh DFO Transfer | वन विभाग में तबादला लिस्ट जारी, कई जिलों के DFO का हुआ स्थानांतरण

Spread the love

Chhattisgarh DFO Transfer | Transfer list released in Forest Department, DFOs of many districts transferred

रायपुर, 28 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ सरकार इन दिनों प्रशासनिक सुधार की दिशा में लगातार कदम उठा रही है। पहले IAS और IPS अधिकारियों के तबादले के बाद अब वन विभाग में भी व्यापक स्तर पर फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने कई जिलों के जिला वन अधिकारियों (DFO) का तबादला कर नई पदस्थापना की है।

वन विभाग द्वारा जारी तबादला सूची में सुकमा, कांकेर, बालोद, कोरबा, महासमुंद, गरियाबंद, सूरजपुर सहित कई जिलों के डीएफओ बदले गए हैं। यह बदलाव विभागीय कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी और संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं।

सरकार के इस कदम को संगठनात्मक कसावट और कार्य में तेजी लाने की दृष्टि से अहम माना जा रहा है। विशेष रूप से नक्सल प्रभावित जिलों में पदस्थ किए गए नए डीएफओ को क्षेत्रीय चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए तैनात किया गया है, ताकि वन संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय समुदायों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके।

वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह तबादला सूची राज्य सरकार की “साफ नीयत, सही विकास” नीति के अनुरूप है, जिससे जमीनी स्तर पर कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।

सूत्रों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में वन विभाग के फील्ड स्टाफ, रेंजर और बीट गार्ड के भी तबादले संभावित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *