Chhattisgarh: Development of society and nation is possible only through education: Chief Minister Vishnudev Sai
बालोद, 10 नवम्बर 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज और राष्ट्र की उन्नति का मुख्य आधार है। हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि आने वाली पीढ़ी को उच्च शिक्षित और ज्ञानवान बनाएं।
मुख्यमंत्री साय बालोद जिले के ग्राम संबलपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रदेश कोसरिया मरार समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं शाकंभरी महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने शाकंभरी माता, भगवान श्रीराम, महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
उन्होंने कहा कि कोसरिया मरार समाज मेहनतकश और धरती माता की सेवा करने वाला समाज है, जो खेती-किसानी और सब्ज़ी उत्पादन के जरिए राज्य और देश की प्रगति में अहम भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री ने समाज के सामूहिक विवाह आयोजन की सराहना की और कहा कि यह न केवल अनावश्यक खर्च रोकता है बल्कि गरीब परिवारों को आर्थिक सहारा भी देता है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा — “शिक्षा सिर्फ नौकरी पाने का जरिया नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है।” उन्होंने समाज के लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की और कहा कि सभी समाजों की प्रगति ही छत्तीसगढ़ और भारत की प्रगति का आधार है।
उन्होंने राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि धान की खरीदी ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है, साथ ही सिंचाई के रकबे और पशुपालन को बढ़ावा देने के प्रयास जारी हैं।
मुख्यमंत्री ने समाज की युवक-युवती परिचय माला पुस्तिका का विमोचन किया और सामूहिक विवाह समारोह में नवदंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए सफल दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और समाज के प्रमुख उपस्थित रहे।
