January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | 01 और 02 फरवरी को डेवलपमेंट फेयर का आयोजन, छत्तीसगढ़ सरकार ने कलेक्टर्स को दिया आदेश

1 min read
Spread the love

Development fair organized on 01 and 02 February, Chhattisgarh government ordered collectors

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 1 और 2 फरवरी को डेवलपमेंट फेयर का आयोजन किया जायेगा। राज्य सरकार ने इस बाबत सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिया है। रायपुर के साइंस कालेज मैदान में आयोजित होने वाले इस डेवलपमेंट फेयर में राज्य सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जायेगा। इस डेवलपमेंट फेयर में राज्य सरकार की तीन साल की उपलब्धियों और महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रदर्शन होगा।

तीन साल में किये गये आजीविका सुधार और नवाचारों का भी मेले में प्रदर्शन किया जायेगा। ये भी निर्देश दिया गया है कि मेले में वास्तविक मशीनों को प्रदर्शनी के लिए भेजे, अगर मशीन को नहीं लाया जा सके, तो भी उसके मॉडल या रिपब्लिका को लगाया जाये। प्रदर्शनी के लिए मेले में आये सामान बेचे भी जा सकते हैं। विभागीय सचिवों और कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है कि वो अपनी जरूरत के मुताबिक स्टाल की सूचना CSIDC को दें, ताकि उनके लिए स्थान सुनिश्चित करायी जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *