Chhattisgarh | नक्सलियों के एनकाउंटर पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान
1 min readChhattisgarh | Deputy CM Vijay Sharma’s big statement on Naxal encounter
बीजापुर। बीजापुर जिले में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू की, इसकी जवाबी कार्रवाई सुरक्षा बलों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। मुठभेड़ खत्म होने के बाद का क्षेत्र सर्चिंग करने पर छह नक्सलियों के शव बरामद हुए।
घटनास्थल व इसके आसपास पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है। पुलिस अभी घटनास्थल से वापस नहीं लौटी है। बीजापुर में फोर्स को मिली कामयाबी पर विजय शर्मा ने कहा, “मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, परसो नक्सलियों ने तीन ग्रामिणों की हत्या की थी जिसके बाद तलाशी के लिए यह टीम गई थी। नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, तलाशी अभियान जारी है… चुनाव का आना-जाना लगा रहेगा लेकिन यह छत्तीसगढ़ की बड़ी समस्या है जिसे दूर करना है।