February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | डिप्टी सीएम विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने डाला वोट

Spread the love

Chhattisgarh | Deputy CM Vijay Sharma and Finance Minister OP Choudhary cast their votes.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कवर्धा में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने-अपने पोलिंग बूथ में मतदान किया। खास बात यह रही कि दोनों मंत्रियों ने आम मतदाताओं की तरह लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और फिर वोट डाला।

मतदान के बाद दोनों मंत्रियों ने भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और यह चुनाव विकास की नीति पर आधारित है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के 173 नगरीय निकायों में चुनाव हो रहे हैं, जिसमें 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतें शामिल हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई और शाम 5 बजे तक चलेगी। मतगणना 15 फरवरी को होगी, जिसके बाद नतीजे सामने आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *