January 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | 2 व्याख्याताओं की प्रतिनियुक्ति समाप्त, स्कूलों में वापसी

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Deputation of 2 lecturers ends, return to schools

रायपुर। शिक्षा विभाग ने दो व्याख्याताओं की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें वापस स्कूलों में भेज दिया है, वहीं दो व्याख्याताओं को प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी दी गयी है। जशपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल कुनकुरी के प्रभारी प्रचार्य मोहम्मद इकबाल अहमद को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सबकोम्बो, विकासखंड बगीचा में पदस्थ किया गया है।

वहीं फिलमोन एक्का को प्रभारी प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल कोतबा, जशपुर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरजियाबथान पत्थलगांव जिला जशपुर में पदस्थ किया गया है।

उसी तरह से अनिल प्रभारी प्राचार्य को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम स्कूल कुनकुरी से प्रभारी प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम स्कूल कुनकुरी बनाया गया है, जबकि जयकुमार सिदार को स्वामी आत्मानंद स्कूल कोतबा जशपुर से उसी स्कूल में प्राचार्य बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *