January 8, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ के विभिन्न संभागों में संविदा चिकित्सकों की तैनाती, ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा लाभ

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Deployment of contract doctors in various divisions of Chhattisgarh, rural areas will get benefit

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न संभागों में संविदा चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। इस कदम से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलने के साथ-साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा।

राज्य के विभिन्न संभागों में नियुक्तियां

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आदेशानुसार –

रायपुर संभाग : 06 चिकित्सा अधिकारी
बिलासपुर संभाग : 12 चिकित्सा अधिकारी
सरगुजा संभाग : 05 चिकित्सा अधिकारी
बस्तर संभाग : 06 चिकित्सा अधिकारी
दुर्ग संभाग : 06 चिकित्सा अधिकारी

इन सभी चिकित्सकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और जिला अस्पतालों में तैनात किया गया है।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना

विशेषज्ञ चिकित्सकों (संविदा) में शामिल नाम –

डॉ. अमिताभ लालजी साहू – जिला अस्पताल, बेमेतरा
डॉ. क्षमा चोपड़ा – जिला अस्पताल, कबीरधाम
डॉ. निकिता खेस – जिला अस्पताल, जांजगीर
डॉ. अनु आनी जॉन – जिला अस्पताल, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी
डॉ. शोएब खान – जिला अस्पताल, पंडरी, रायपुर
डॉ. नील माधव गवेल – जिला अस्पताल, रायगढ़
डॉ. महिमा निधि जॉर्ज – शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, रायगढ़

संभागवार चिकित्सा अधिकारियों की सूची –

रायपुर संभाग : डॉ. भारती ठाकुर, डॉ. हरिश चौधरी, डॉ. अजीत कुमार पटेल, डॉ. ओजस्वी गौतम, डॉ. अनूप कुमार मेहर, डॉ. शिवेन्द्र सिंह मरई

बिलासपुर संभाग : डॉ. ऋषा जोगी, डॉ. अरशद आलम, डॉ. जीनत शेख, डॉ. प्रतीक्षा सिंह, डॉ. लता गुप्ता, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. तेजस्विनी सोनी, डॉ. राजेश्वर प्रसाद कश्यप, डॉ. विरेन्द्र कुमार सार्वा, डॉ. राजेन्द्र कुमार साहू, डॉ. सुयश आंचल, डॉ. अनुराग यादव

सरगुजा संभाग : डॉ. अभिषेक जायसवाल, डॉ. निहारिका कुशवाहा, डॉ. अंकिता बड़ा, डॉ. आकांक्षा मिंज, डॉ. अनुराग सिंह यादव

दुर्ग संभाग : डॉ. प्रखर जंघेल, डॉ. मुकेश कुमार वर्मा, डॉ. नेहा रामटेके, डॉ. अस्मिन निशा, डॉ. शेमोन सिंह ठाकुर, डॉ. सूर्य प्रताप सिंह ठाकुर

बस्तर संभाग : डॉ. प्रीति भवानी, डॉ. कविता नाग, डॉ. वैशाली साहू, डॉ. मेहुल पटेल, डॉ. गिरधर गोपाल यादव, डॉ. अतुल राज खटीक

स्वास्थ्य सेवाओं में आएगी तेजी –

इन नियुक्तियों से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा और ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में भी विशेषज्ञ और अनुभवी चिकित्सकों की पहुंच सुनिश्चित होगी। इससे मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा और स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और कुशलता आएगी।

सरकार का उद्देश्य –

राज्य सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा मिले और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *