August 11, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | प्रगति नगर में मरीन ड्राइव के लिए तोड़फोड़ शुरू, महिलाओं ने किया जमकर विरोध

Spread the love

Chhattisgarh | Demolition started for Marine Drive in Pragati Nagar, women protested fiercely

रायगढ़, 14 जून 2025। रायगढ़ जिले के प्रगति नगर क्षेत्र में नए मरीन ड्राइव निर्माण को लेकर विवाद तेज हो गया है। शुक्रवार सुबह नगर निगम की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ तोड़फोड़ अभियान की शुरुआत की। कार्रवाई से पहले वार्डवासियों को घर खाली कराने के निर्देश दिए गए थे। आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मशीनें और ट्रैक्टरों के साथ निगम का तोड़फोड़ दस्ता मौके पर तैनात है।

तोड़फोड़ के दौरान स्थानीय लोगों, खासकर महिलाओं ने अपने घरों को बचाने के लिए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी की स्थिति बन गई। प्रदर्शन कर रही महिलाओं को हटाने के प्रयास में पुलिस ने बल प्रयोग किया और कई महिलाओं को गिरफ्तार भी किया।

गिरफ्तार महिलाओं में पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष बरखा सिंह भी शामिल हैं, जिन्हें अन्य महिलाओं के साथ पुलिस वाहन में बैठाकर मौके से हटाया गया। बताया जा रहा है कि नगर निगम द्वारा पहले दिन करीब 20 मकानों को गिराने की योजना है। वहीं, तोड़फोड़ की प्रक्रिया अभी भी जारी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था और उचित पुनर्वास के इस तरह की कार्रवाई अमानवीय है। वहीं प्रशासन का कहना है कि क्षेत्र के लोगों को पहले ही कई बार नोटिस दिए जा चुके थे, और अब निर्माण कार्य में बाधा नहीं आने दी जाएगी।

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस बल की तैनाती लगातार जारी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *