Chhattisgarh | दीपक बैज का जवाब .. सुरेश चंद्राकर से केवल शादी के कार्ड पर हुई मुलाकात, BJP के आरोप बेबुनियाद
1 min readChhattisgarh | Deepak Baij’s reply..Meeted Suresh Chandrakar only on wedding card, BJP’s allegations baseless
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के साथ अपने संबंधों को लेकर बीजेपी के आरोपों को ओछी मानसिकता करार दिया है। एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि सुरेश चंद्राकर से उनकी केवल एक मुलाकात हुई थी, जब वह अपनी शादी का कार्ड देने आए थे, और बीजेपी वही तस्वीर वायरल कर रही है।
दीपक बैज ने यह भी स्पष्ट किया कि वह बस्तर सांसद और दो बार विधायक रह चुके हैं, और उनके पास बड़ी संख्या में लोग आते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि किसी की एक तस्वीर वायरल की जा सकती है, तो बीजेपी के कई नेताओं और मंत्रियों की भी अपराधियों के साथ तस्वीरें वायरल की जा सकती हैं। बैज ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह बीजेपी की सस्ती राजनीति है और ऐसे आरोप राजनीतिक लाभ उठाने के प्रयास हैं।