Chhattisgarh | Deepak Baij said – BJP has insulted the culture of Chhattisgarh.
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि रायगढ़ में एक भाजपा नेता द्वारा परमपूजनीय बाबा गुरु घासीदास जी के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी निंदनीय और छत्तीसगढ़ की संस्कृति के खिलाफ है। भाजपा को अपने नेता के कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि घरघोड़ा में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियों को तोड़ना भी बेहद विचलित करने वाली घटना है।
दीपक बैज ने कहा कि हाल के दिनों में महापुरुषों, संतों और धार्मिक भावनाओं पर की जा रही टिप्पणियां राज्य की शांति और सौहार्द्र बिगाड़ने की साजिश है। उन्होंने सरकार को कमजोर और दिशाहीन बताते हुए कहा कि अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है, ताकि कोई दोबारा ऐसी गलती न करे।
राज्योत्सव के पोस्टर से गायब छत्तीसगढ़ महतारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन किसी भी पोस्टर या मंच पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर नहीं लगाई गई, जो राज्य के स्वाभिमान का अपमान है। उन्होंने मांग की कि सभी होर्डिंग्स, फ्लेक्स और मुख्य मंच पर महतारी की तस्वीर लगाई जाए और हर कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ राजगीत से हो।
राजधानी में लूट, कानून व्यवस्था पर सवाल
बैज ने कहा कि राजधानी रायपुर हाई अलर्ट पर है, प्रधानमंत्री का प्रवास है, फिर भी मंदिर हसौद में सरेआम एक लाख रुपए की लूट हो गई। पुलिस ने बदनामी के डर से रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। यह घटना राज्य की खराब कानून व्यवस्था को उजागर करती है।
“छत्तीसगढ़ नकली दवाओं का गढ़ बन गया”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद से छत्तीसगढ़ नकली दवाओं का गढ़ बन गया है। कवर्धा में उल्टी-दस्त की दवाओं में काले धब्बे मिले हैं। मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सप्लाई हो रही दवाओं की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल हैं। सरकार की भ्रष्टाचार और लापरवाही से मरीजों की जान खतरे में है।
किसानों के लिए ऑफलाइन पंजीयन की मांग
बैज ने कहा कि धान बेचने के लिए एग्रीस्टेक पोर्टल में अब भी 5 से 7 लाख किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि जिन किसानों का ऑनलाइन पंजीयन नहीं हुआ है, उनका भौतिक सत्यापन कर सोसायटी में ऑफलाइन पंजीयन करवाया जाए।
दो महान विभूतियों को किया नमन
दीपक बैज ने कहा कि आज लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस है। उन्होंने दोनों महान नेताओं को नमन करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता में उनका योगदान अमूल्य है।
