Chhattisgarh | कबड्डी मैदान में खिलाड़ी की मौत, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान बड़ा हादसा, देखियें VIDEO कैसे हमेशा के लिए थमी युवक की सांसे …
1 min read
धमतरी | राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान बड़ा हादसा हो गया| कबड्डी खेलने के दौरान एक खिलाड़ी की मौत हो गई| घटना के बाद कबड्डी मैंदान में अफरा-तफरी मच गई| किसी को समझ आता तब तक युवक की मौत हो चुकी थी| आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया|
क्या है पूरा मामला –
धमतरी जिले के कुरुद क्षेत्र ग्राम गोजी में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है, जहाँ 20 जनवरी की शाम मैदान में खिलाड़ी कबड्डी खेल रहें थे| कोकड़ी गाँव का नरेंद्र उर्फ नंदू साहू भी अपनी टीम के साथ खेलने गया था, मैच के दौरान नंदू की बारी आई, वो विपक्षी पाले में सांस थाम कर अपना दांव खेलने गया, विपक्षी खिलाड़ियों ने नंदू को घेर कर गिरा दिया लेकिन नंदू फिर उठा ही नही, उसने खेलने के लिए जो सांसे थामी थी, वो हमेशा के लिए थम गई| बताया जा रहा है कि नंदू की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई|
मौके पर पहुंची पुलिस –
मामले की जानकारी के बाद कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची| मौके में पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरूद भेजा| वही, आज पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है| फिलहाल कुरूद पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है|
https://youtu.be/1tgtijOQ3X8