Chhattisgarh | डॉक्टर और ड्रेसर की मौत, एंबुलेंस और ट्रक की भिड़ंत
1 min readChhattisgarh | Death of doctor and dresser, collision between ambulance and truck
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस और ट्रक में भिड़त हो गई। इस हादसे में एंबुलेंस में सवार डॉक्टर और ड्रेसर की मौत हो गई। वहीं 6 घायल हुए हैं, जिसमें से 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना कोडेनार थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल परियोजना अस्पताल में भर्ती ब्रेन स्ट्रोक के एक मरीज को डॉक्टरों ने बीती रात जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया था। रात ढाई बजे के आसपास मरीज को लेकर एंबुलेंस बचेली से जगदलपुर के लिए निकली।
आज सुबह तकरीबन 4 बजे एंबुलेंस एक खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। इस हादसे में डॉक्टर मनोज पांडेय और ड्रेसर राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में डॉक्टर और ड्राइवर सहित 8 लोग सवार थे। काफी मशक्कत के बाद सभी को दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस से बाहर निकाला गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।