Chhattisgarh | सीआरपीएफ जवान की मौत, गांव में शोक की लहर
1 min readChhattisgarh | Death of CRPF jawan, wave of mourning in the village
धमतरी। अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जंवरगांव निवासी सीआरपीएफ बालाघाट में पदस्थ जवान की रविवार सुबह ड्यूटी जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई। शाम तक शव गांव पहुंचने की उम्मीद है।
जंवरगांव निवासी लकेश नेताम ने बताया कि टकेश्वर निषाद 27 वर्ष पिता पुनीत निषाद 2020 में सीआरपीएफ में पदस्थ हुआ था। वर्तमान में वह मध्य प्रदेश के बालाघाट में पदस्थ था। सुबह-सुबह ड्यूटी जाने के लिए निकला था तभी सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई। उसकी 6 माह की बच्ची है।
पिता एवं एक अन्य भाई खेती किसानी का काम करते हैं। आज शाम तक शव गांव पहुंचने की उम्मीद है। निधन की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पत्नी एवं परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। बताया गया कि वह शुरू सही मेधावी था और उसकी इच्छा थी कि वह देश सेवा के लिए जाय या अन्य मोर्चे में पहुंचे।