Chhattisgarh | 4 मजदूरों की मौत, नेशनल हाईवे के किनारे टावर शिफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा, सीएम ने जताया दुःख
1 min readDeath of 4 laborers, major accident during tower shifting on the side of National Highway, CM expressed grief
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में खरसिया के पास नेशनल हाईवे के किनारे टावर गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 1 मजदूर घायल हुआ है। हादसा तब हुआ जब टावर शिफ्टिंग का काम चल रहा था।
बताया जाता है कि शिफ्टिंग के दौरान अचानक टावर झुक गया। इस दौरान टावर में चढ़कर काम कर रहे मजदूर ऊंचाई से गिर गए। पांचों मजदूरों को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। हालांकि अस्पताल पहुंचते-पहुंचते 4 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
टावर शिफ्टिंग का काम सीएसपीटीसीएल (छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड) कर रही थी। हादसे की जद में आए सभी मजदूर झारखंड के हजारीबाग जिले के गोविंद गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
मजदूरों के नाम इस प्रकार हैं – गोविंद भुइयां, गोविंद पंडित, सुरेश रविदास, ईश्वरी दुरि, खेमलाल महतो और नेमचन्द महतो।