January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | 3 शिकारियों की मौत, खुद की जाल में फंसे सभी, पुलिस टीम मौके पर …

1 min read
Spread the love

Death of 3 poachers, all trapped in their own trap, police team on the spot

रायगढ़। जिले में वन्यप्राणी का शिकार करने गए शिकारी खुद शिकार हो गए है। शिकारियों ने वन्यप्राणी का शिकार करने के लिए करंट बिछा के रखा था। जिसकी चपेट में वह खुद आ गए। करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। वही एक कोटरी भी करंट से मर गई है। हादसे की जानकारी लगने के बाद वन अमले की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

मरने वालो में पूंजीपथरा निवासी बीरबल मंगल सिंह धनवार सहित उसके दो साथी शामिल है। घटना की पुष्टि करते हुए तमनार रेंजर ने बताया की 11000 वोल्टेज तार से करंट लगाया गया था। जिसकी चपेट में ये आ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *