Chhattisgarh | कांग्रेस पूर्व विधायक पर जानलेवा हमला, सुरक्षा अधिकारी गंभीर रूप से घायल

Chhattisgarh | Deadly attack on former Congress MLA, security officer seriously injured
बिलासपुर, 15 मार्च। कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर शनिवार रात उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं। इस हमले में बंबर ठाकुर के पैर में गोली लगी, जबकि उनके निजी सुरक्षा अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए।
कैसे हुआ हमला?
जानकारी के अनुसार, बंबर ठाकुर अपनी पत्नी के लिए आवंटित सरकारी आवास के आंगन में कुछ लोगों के साथ बैठे थे। तभी चार हमलावर आए और अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोली लगने से घायल पूर्व विधायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसपी संदीप धवल ने बताया कि अपराधियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हमलावर गोलीबारी के बाद मुख्य बाजार की ओर पैदल भागे थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और जल्द ही हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
हमले की वजह पर सस्पेंस
हमले के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस पुरानी रंजिश समेत अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने इस हमले की निंदा की है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।