Chhattisgarh | कांग्रेस शहर अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, रायपुर से घर लौटते ही टूट पड़े युवक, जानियें पूरा मामला

बिलासपुर । नशे में धुत्त दो युवकों ने कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक पर रॉड से जानलेवा हमला किया है। रायपुर से लौटकर बिलासपुर स्थित ग्रीन पार्क कालोनी के निजी घर पहुंचते ही युवकों ने शहर अध्यक्ष नायक व उनके ड्राइवर पर युवकों ने हमला कर दिया।
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क कालोनी का है। पुलिस ने दोनों हमलावर युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, महापौर रामशरण यादव, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्षद व नेता सिविल लाइन थाना पहुंचे थे।
सूत्रों के अनुसार, युवकों ने नशे की हालत में आवारा कुत्तों को पीटने का विरोध करने पर शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक के घर में घुसकर परिवार वालों को दोनों युवकों ने पहले धमकाया, फिर मारपीट की।
थाने में तमाम नेताओं के पहुंचने के बाद पुलिस ने न केवल FIR किया, बल्कि दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने आरोपी प्रवीण डहरिया व आदित्य डहरिया समेत उसकी बहन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रवीण डहरिया और आदित्य डहरिया की गिरफ्तारी की जानकारी मिल रही है।