January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | नैला रेलवे स्टेशन ट्रैक पर मिली पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई की डेड बॉडी

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Dead body of brother of former opposition leader Narayan Chandel found on Naila railway station track

जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांचगीर-चाम्पा में स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त और भाजपा नेता शेखर चंदेल की लाश शुक्रवार की देर रात नैला रेलवे स्टेशन के आगे रेलवे ट्रैक पर मिली है। वे पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई थी और एसपी विवेक शुक्ला के साथ पुलिस टीम भी मौजूद थी।

शेखर चंदेल की लाश मिलने के बाद शहर में शोक है और सभी लोग इस घटना से स्तब्ध हैं। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। घटना के वक्त पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल, रायपुर में थे, जो रात 2 बजे जांजगीर-नैला पहुंचे। वे सीधे जिला अस्पताल पहुंचे, जहां शेखर चन्देल के शव को मर्क्युरी में रखा गया है। रात 2:30 बजे तक एसपी विवेक शुक्ला भी जिला अस्पताल में मौजूद थे। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *