January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | ट्रेन की पार्सल बोगी में मिली युवक की लाश, रेलवे में मचा हड़कंप, अब तक मृतक की पहचान नहीं

1 min read
Spread the love

Dead body of a young man found in the parcel bogie of the train, there was a stir in the railway, the identity of the deceased is not yet

बिलासपुर। बिलासपुर के रेलवे कोचिंग डिपो में खड़ी ट्रेन की पार्सल बोगी में एक युवक लाश मिली है। युवक की लाश फांसी पर लटका मिली है। लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।

अब तक मृतक की पहचान नहीं हुई है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है। बता दें कि चिरमिरी बिलासपुर एक्सप्रेस सुबह रेलवे स्टेशन में आने के बाद कोचिंग डिपो में साफ-सफाई के लिए खड़ी की थी, जब रेलवे कर्मचारी साफ सफाई करने के लिए गए तो पार्सल बोगी में एक युवक की लाश फांसी पर लटकी दिखी। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची। फंदे से मृतक का शव उतारकर मरच्यूरी में रखा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *