February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, बदले गए कुछ विषयों के प्रश्न प्रारूप

Spread the love

Chhattisgarh | Datesheet of 5th and 8th board exam released, question format of some subjects changed

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी गई है। इस बार परीक्षा पैटर्न में कुछ विषयों के प्रारूप में संशोधन किया गया है, जिससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी में बदलाव करने की जरूरत होगी।

क्या-क्या हुआ बदलाव?

शिक्षा विभाग के अनुसार, इस साल कुछ विषयों के प्रश्न प्रारूप में संशोधन किया गया है। बदलावों के तहत वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या में वृद्धि की गई है, जिससे छात्रों की समझ और लेखन कौशल को और अधिक परखा जाएगा।

कब से शुरू होगी परीक्षा?

बोर्ड परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी। विस्तृत टाइम टेबल जल्द ही शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।

संशोधित प्रश्न प्रारूप के अनुसार पढ़ाई करने की जरूरत होगी।

परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन आधिकारिक एडमिट कार्ड और पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *