Chhattisgarh | सोमनी में सिलेंडर चोर गिरोह धराया!

Spread the love

Chhattisgarh: Cylinder theft gang arrested in Somani!

राजनांदगांव, 14 नवंबर 2025। सोमनी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही गैस सिलेंडर चोरी की घटनाओं से चिंतित पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय चोरी गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 09 गैस सिलेंडर, एक चोरी की मोटरसाइकिल और नकदी जब्त की गई है।

शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में

9 नवंबर को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दोपहर में उसके घर से गैस सिलेंडर चोरी हो गया। आसपास पूछताछ में सामने आया कि सोमनी सहित आसपास के गांवों से कई सिलेंडर चोरी हो चुके हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई।

सलमान खान गिरोह का खुलासा

तकनीकी जांच और मुखबिर की जानकारी पर पुलिस ने सलमान खान (38) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी नंदू यादव (38) और दुर्गेश सागरवंशी (32) के साथ मिलकर मोटरसाइकिल से सिलेंडर चुराता था। मोटरसाइकिल भी चोरी की ही थी।

पुलिस की बरामदगी

• सलमान खान: 03 सिलेंडर, ₹400
• नंदू यादव: 01 सिलेंडर
• दिनेश देवांगन: 05 सिलेंडर
• दुर्गेश सागरवंशी: चोरी की मोटरसाइकिल CG 07 FB 7580, ₹300

कुल 09 सिलेंडर, एक मोटरसाइकिल, ₹700 बरामद हुए।

आरोपी जेल भेजे गए

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले सिलेंडर चोरी गिरोह का अंत हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *