Chhattisgarh | महतारी वंदन योजना फर्जीवाड़ा मामले में साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार
1 min readChhattisgarh | Cyber cafe operator arrested in Mahtari Vandan Yojana fraud case
बस्तर। बस्तर जिले के तालुर गांव में महतारी वंदन योजना के तहत फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम से फर्जी दस्तावेज अपलोड करने वाले साइबर कैफे संचालक नरेंद्र सेठिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा? –
बस्तर थाना प्रभारी हर्ष धुंरधर ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि योजना के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने और पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने का काम नरेंद्र सेठिया ने किया था। जब पुलिस ने साइबर कैफे पर छापा मारा, तो नरेंद्र ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
वीरेंद्र जोशी के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल –
फर्जीवाड़े में वीरेंद्र जोशी के बैंक अकाउंट का भी इस्तेमाल किया गया। योजना की राशि ‘सनी लियोनी’ के नाम पर वीरेंद्र जोशी के बैंक अकाउंट में जमा हो रही थी। हालांकि, जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वीरेंद्र की सीधे तौर पर कोई संलिप्तता नहीं है।
पहले ही हो चुकी है कार्रवाई –
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को इस मामले में पहले ही बर्खास्त कर दिया गया है।
परियोजना अधिकारी और महिला सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया है।
विभाग अब संदिग्ध बैंक खातों की जांच में जुट गया है।
पुलिस कर रही गहन जांच –
पुलिस ने नरेंद्र सेठिया और वीरेंद्र जोशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही अन्य संभावित संदिग्धों की तलाश की जा रही है।