बलरामपुर। जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम डिगनगर के कोरवा पारा में 200 रुपये के लेनदेन के विवाद में हुई हत्या की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार करते हुए आज उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
रक्षाबंधन त्यौहार पर महज 200 रूपए के लिए बेरहमी से हत्या –
जब रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर पूरा देश इस त्यौहार को मना रहा था और बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध रहीं थीं वहीं राजपुर के डिगनगर में हत्या की एक कहानी लिखी जा रही थी।आरोपी परदेशी कोरवा और मृतक मनराज गोंड के बीच 200 रुपये का लेनदेन हुआ था।
आरोपी लागतार उससे पैसे मांग रहा था मृतक उसे रक्षाबंधन पर्व के बाद पैसे देने की बात कह रहा था लेकिन कल आरोपी के सिर पर खून सवार था और वह मृतक के घर मे पैसा मांगने गया, पैसे नहीं देने पर वह मृतक की बेटी को अपने साथ ले जाने की धमकी दे रहा था।
मृतक मनराज ने जब कहा कि आज उसके पास पैसे नही हैं तो आरोपी उसकी 19 साल की बेटी की साड़ी खींचने लगा। इसी पर विवाद हुआ और आरोपी एवं उसकी पत्नी गालीगलौच करते हुए मारपीट करने लगे।
कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला करके ले ली जान –
मारपीट के दौरान ही आरोपी परदेशी गुस्से में अपने घर गया और वहां से कुल्हाड़ी लाकर उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।