January 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Crime | लिव इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या, सनसनीखेज वारदात से हड़कंप, ऐसे हुआ खुलासा !

1 min read
Spread the love

 

रायगढ़। रायगढ़ से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक ने पहले अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी के फंदे से लटका दिया। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब शव को पोर्स्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम की जांच में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई। पुलिस ने संदेह के तौर पर युवक को थाने में लाकर कड़ी पूछताछ की तब युवक ने गला घोट कर हत्या करना स्वीकार किया। जिसके बाद हत्या के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज गया है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 11 दिसम्बर को अमर सिंह मंझवार कोटवार के साथ थाना आकर उसकी पत्नी सोनमती बैगा द्वारा घर में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पता चला कि वर्ष 2020 में ग्राम ठेंगरीमार थाना श्यांग जिला कोरबा की धनीराम बैगा की बेटी सोनमती बैगा को लाकर पत्नी की तरह रखा था। आरोपी युवक बताया कि 11 दिसम्बर के शाम लगभग 04:00 बजे ग्राम गुरमा से वापस आया तो सोनमती बैगा घर में नही थी, घरवाले बताये कि कपड़ा लेकर नहाने निकली है और वापस नहीं आयी है । तब तालाब ढुंढने गया था, वापस घर आया तो पर घर में सोनमती साडी में फांसी लगाकर जान दे दी है।

पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी अमर सिंह मंझवार बताया कि दोनों बिना शादी किये पति पत्नी की तरह रह रहे थे । सोनमती बैगा छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा विवाद करती थी, कुछ दिनों पहले उसके माता पिता मायके ले जाने आये थे, तब दोनों साथ आयेंगे कहकर मायकेवालों को वापस भेज दिया था । इसी बात से सोनमती नाराज थी 11 दिसम्बर को कपड़े पकड़कर अकेले मायके जाने निकली थी, इसी दौरान झगड़ा विवाद हुआ जिस पर उसका गला दबाकर हत्या कर शव को साड़ी से फांसी पर लटका दिया था। घटना के संबंध में धारा 174 जा.फौ. से आरोपी अमर सिंह मंझवार पर हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *