Chhattisgarh crime | Had gone out to drop off at school, became a mystery of death! Dead body found in the forest in Raigarh
रायगढ़, 31 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। लैलूंगा के कांग्रेस के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार की लाश सड़ी-गली हालत में जंगल में मिली है। शव का चेहरा पूरी तरह कंकाल में तब्दील हो चुका है।
यह मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। बुधवार शाम सिसरिंगा मंदिर के पास जंगल में एक सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव की स्थिति देखकर पुलिस ने आशंका जताई कि यह करीब 5-6 दिन पुराना है।
पहचान के लिए परिजनों को बुलाया गया, जिन्होंने पुष्टि की कि शव जयपाल सिंह सिदार (43 वर्ष) का है। वे ग्राम कटकलिया निवासी थे और पाखर गांव में ग्राम सचिव के रूप में कार्यरत थे।
जयपाल सिंह 7 जुलाई को अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। 8 जुलाई को परिजनों ने थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उनका मोबाइल ट्रेस किया, कार भी गेरवानी-लाखा के पास मिली, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया था।
अब 30 जुलाई की शाम को उनकी सड़ी-गली लाश बरामद हुई है। उनके कपड़े शरीर से चिपके हुए थे और सिर पूरी तरह कंकाल में बदल चुका था। पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ के बाद ही शव का पता चला।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।
