Chhattisgarh | बालोद में अवैध धान पर शिकंजा, उड़नदस्ता की कार्रवाई, 6 प्रकरणों में 218 क्विंटल धान जब्त

Spread the love

Chhattisgarh: Crackdown on illegal paddy in Balod, Flying Squad action, 218 quintals of paddy seized in 6 cases

रायपुर/बालोद, 20 नवंबर 2025। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार तेज हो गई है। इसी क्रम में कृषि उपज मंडी बालोद की उड़नदस्ता टीम ने बुधवार को कई गांवों में सघन जांच अभियान चलाया और बड़ी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहीत धान जब्त किया।

6 प्रकरण दर्ज, 218 क्विंटल धान जब्त

तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने बताया कि मंडी अधिनियम के तहत अब तक कुल 06 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें 218 क्विंटल धान जब्त किया गया है। आज की कार्रवाई में ग्राम लिमोरा से 22 क्विंटल, लोण्डी से 40 क्विंटल, पोण्डी से 99 क्विंटल, भेड़िया नवागांव से 32 क्विंटल, बेलमांड़ से 24 क्विंटल अवैध भंडारण की स्थिति में पकड़ा गया।

अवैध परिवहन पर होगी सख्त कार्रवाई

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी को प्रभावित करने वाले अवैध भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने के लिए सख्त व लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी स्तर पर अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *