CHHATTISGARH COVID-19 | 1052 पॉजिटिव, 8 मौत, प्रदेश में कोरोना की स्थिति बद से बत्तर.. पढ़े स्वास्थ्य विभाग का मेडिकल बुलेटिन
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 1052 नए मामले सामने आए हैं और 554 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 4 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में आज रायपुर से 341, दुर्ग से 228, दंतेवाड़ा से 38, सुकमा से 37, सरगुजा से 34, रायगढ़ से 36, जांजगीर से 30, कोरिया से 30, नारायणपुर से 20, कांकेर से 20, कोरबा से 21, जशपुर से 19, सूरजपुर से 17, राजनांदगांव से 57, बिलासपुर से 16, कोण्डागांव से 14, बलौदाबाजार से 9, गरियाबंद से 8, मुंगेली से 8, बीजापुर से 8, धमतरी से 13, महासमुंद से 6, बस्तर से 6, कवर्धा से 5, बेमेतरा से 4, बलरामपुर से 4, कबीरधाम से 8 और बालोद से 15 नए मरीज की पुष्टि हुई है।
बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 18637 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 11739 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 172 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 6726 मरीजों का उपचार जारी है।
916 new #COVID19 cases, 554 recoveries & 4 deaths reported today. Total number of positive cases stands at 18501, including 6594 active cases, 11739 recovered cases and 168 deaths till date.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/Vmxgmbexn9
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 20, 2020
136 new #COVID19 cases reported, total number of positive cases today is 1052.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/ej38KooF09
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 20, 2020