Chhattisgarh | मुख्यमंत्री से क्षेत्रीय कैंसर संस्थान रायपुर के चिकित्सकों ने की सौजन्य मुलाकात
1 min readChhattisgarh | Courtesy meeting of the doctors of Regional Cancer Institute Raipur with the Chief Minister
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में क्षेत्रीय कैंसर संस्थान पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के चिकित्सकों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को इस दौरान डॉ. मंजूला बेक के नेतृत्व में आए चिकित्सकों ने बताया कि उनकी टीम छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन कर चुकी है, ताकि मरीजों को समय रहते इस घातक बीमारी का पता चल सके और उचित उपचार मिल सके।
इसी परिप्रेक्ष्य में एक और 2 फरवरी को मेकाहारा में निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया है। इसके अलावा पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के छात्रों और कर्मचारियों के द्वारा 4 फरवरी को कैंसर के विरुद्ध जागरूकता अभियान के लिए मैराथन का भी आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. प्रदीप चंद्राकर, डॉ. राजीव रतन जैन, डॉ. अखिलेश साहू, डॉ. उमेश देवांगन, डॉ. सान्या तनेजा और पी. सोनी मौजूद थे।