Chhattisgarh | मुख्यमंत्री से लोक गायिका अलका परगनिहा चंद्राकर ने की सौजन्य मुलाकात, छत्तीसगढ़ी रेडियो चैनल एफएम 91.2 के शुभारंभ पर किया आमंत्रित
1 min readChhattisgarh | Courtesy meeting of folk singer Mrs. Alka Parganiha Chandrakar with the Chief Minister, invited on the launch of Chhattisgarhi Radio Channel FM 91.2
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में सुप्रसिद्ध लोक गायिका अलका परगनिहा चंद्राकर ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को उन्होंने छत्तीसगढ़ी रेडियो चैनल एफएम 91.2 के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
चंद्राकर ने बताया रेडियो एफएम चैनल 91.2 का शुभारंभ कुम्हारी जिला दुर्ग में होने जा रहा है। जिसका प्रसारण पूरी तरह से छत्तीसगढ़ी बोली में किया जाएगा। इसके साथ ही इस चैनल के ऐप की भी शुरुआत होने जा रही है। उन्होंने बताया कि इस एफएम के शुरू करने का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ी कला, संस्कृति, बोली एवं स्थानीय लोक-जीवन का प्रचार-प्रसार करना है। इस मौके पर श्याम वर्मा एवं अमित परगनिहा भी मौजूद थे।