February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Corona News | पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2 लाख के पार, जाने छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति, सामने है दिवाली जैसा बड़ा त्यौहार

Spread the love

 

रायपुर । छत्तीसगढ़ में रविवार की स्थिति में 2 लाख 937 कोरोना पॉजिटिव केस की पहचान हो चुकी है। इनमें 1 लाख 76 हजार 129 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। 2447 मरीजों की मौत हुई है। वर्तमान में 22361 एक्टिव केस हैं।

यह जानकारी देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में मिली है। रविवार को प्रदेश में 1375 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। 2093 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें अस्पताल से तो महज 153 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

इधर, होम आइसोलेशन पर 1940 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 13 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में पिछले 48 घंटे से राहत की बात है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूर्व में हुई मौतों की जानकारी नहीं दी गई है। वरना मौत के कुल आंकड़ों में विगत दिनों के जैसे तेजी से इजाफा होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *