November 25, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | शासकीय स्कूल में कोरोना ब्लास्ट, 32 छात्र कोविड संक्रमित, सभी को किया गया आइसोलेट

1 min read
Spread the love

Corona blast in government school, 32 students Kovid infected, all isolated

रायपुर। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले में कमी आईं है, जिसकी वजह से राज्य के कई जिलों में फिर से स्कूलों को संचालित किया जा रहा है। मुंगेली जिले के पथरिया ब्लॉक से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां शासकीय हाई स्कूल में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। इस स्कूल में पढ़ाई करने वाले 32 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी छात्रों को होम आइसोलेट किया गया है।

जानकारी के अनुसार, 2-3 दिन पहले पथरिया के शासकीय हाई स्कूल में 2 शिक्षक और 4 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद सभी शिक्षकों और छात्रों का कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया था, जिसमें आज 32 छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। छात्रों की रिपोर्ट आने के बाद स्कूल प्रबंधन से लेकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल ने बताया कि फिलहाल स्कूल को बंद रखा गया है। स्कूल के शिक्षक लगातार कोरोना संक्रमित छात्रों को मोटिवेट कर रहे हैं। साथ ही उनके घर के सदस्य कोरोना के संक्रमण में न आए इसलिए टेलीफोनिक सलाह दी जा रही है। संक्रमित सभी छात्रों को होम आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *