Chhattisgarh | राज्यपाल के अभिभाषण पर विवाद, अजय चंद्राकर ने ‘18 भाषाओं में पढ़ाई’ पर उठाए सवाल

Chhattisgarh | Controversy over Governor’s address, Ajay Chandrakar raised questions on ‘studying in 18 languages’
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद चर्चा शुरू हुई, लेकिन इससे पहले ही एक बयान को लेकर सियासत गरमा गई। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने अभिभाषण के एक बिंदु पर सवाल उठाते हुए कहा कि महामहिम से ऐसा कथन नहीं कहलवाना चाहिए था। इस पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने सरकार को इस पर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए।
“राज्य में 18 भाषाओं में पढ़ाई?” – चंद्राकर ने जताई आपत्ति
अजय चंद्राकर ने अभिभाषण के पृष्ठ 14 में उल्लेखित उस बिंदु पर सवाल उठाया, जिसमें कहा गया कि “मेरी सरकार 18 स्थानीय भाषाओं में बच्चों को स्कूलों में पढ़ाई करवा रही है।” उन्होंने इसे टंकण त्रुटि या भ्रामक तथ्य करार देते हुए पूछा, “छत्तीसगढ़ में ऐसी कौन सी 18 भाषाएं हैं जिनमें पढ़ाई हो रही है?”
स्पीकर ने कहा – सरकार देगी जवाब
चंद्राकर के सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा में मौजूद हैं और वे चर्चा के उत्तर में इस बिंदु पर स्थिति स्पष्ट करेंगे।
25 सालों में पहली बार ऐसा विवाद!
संसदीय जानकारों का कहना है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के 25 वर्षों के इतिहास में यह पहला मौका है जब खुद सत्तापक्ष की ओर से राज्यपाल के अभिभाषण के बिंदु पर आपत्ति जताई गई है। अब देखना यह होगा कि सरकार इस विवादित बयान पर क्या सफाई देती है!