Chhattisgarh: Congress workers stage protest at police station, no action taken in Rahul Gandhi murder threat case…
रायपुर/केरल, 6 अक्टूबर। केरल में पूर्व ABVP नेता पिंटू महादेव ने टीवी बहस के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी। इस बयान के विरोध में रायपुर के सिविल लाइन थाने में कांग्रेस समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और महादेव के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।
सिविल लाइन के सीएसपी रमाकांत साहू ने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद ही कार्रवाई की जा सकती है। वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि जब तक मामला दर्ज नहीं होता, वह थाने में ही बैठे रहेंगे। बाद में प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेता थाने से लौट गए।
मामला क्या है
26 सितंबर को केरल में एक न्यूज चैनल पर लद्दाख हिंसा मामले पर चल रही लाइव बहस के दौरान पिंटू महादेव ने कहा था कि “राहुल गांधी को सीने पर गोली मार दी जाएगी।” इस बयान के बाद कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई और मामला केरल विधानसभा तक पहुंच गया। कांग्रेस की अगुआई वाली यूडीएफ ने राज्य सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस कार्रवाई
केरल पुलिस ने पेरामंगलम पुलिस थाने में महादेव के खिलाफ FIR दर्ज कर दी है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। FIR के तहत केपीसीसी सचिव श्रीकुमार सीसी की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि अगर महादेव के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं होती है, तो इसे सरकार की मिलीभगत माना जाएगा।
राहुल गांधी की सुरक्षा
राहुल गांधी की सुरक्षा में लगे CRPF ने पहले ही उनकी सुरक्षा में खामियों की ओर ध्यान दिलाया था। पिछले 9 महीनों में राहुल गांधी बिना सूचना दिए कई बार विदेश गए हैं। CRPF ने चेतावनी दी कि इस तरह की चूक उनकी Z+ कैटेगरी सुरक्षा कमजोर कर सकती है।
हालांकि, फिलहाल राहुल गांधी को एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) कवर के तहत उच्चस्तरीय Z+ सुरक्षा प्राप्त है। इस सुरक्षा में उन्हें ‘यलो बुक प्रोटोकॉल’ के तहत अपनी हर गतिविधि और विदेश यात्रा की जानकारी पहले से सुरक्षा एजेंसियों को देनी होती है।