February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | पंचायत चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस ने यहां मारी बाजी

Spread the love

Chhattisgarh | Congress won here in the first phase of Panchayat elections.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान और नतीजे सामने आ चुके हैं। जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए हुए चुनावों में उत्तर छत्तीसगढ़ से बीजेपी के लिए निराशाजनक खबरें आई हैं, जबकि कांग्रेस ने कई सीटों पर जीत दर्ज की है। खासकर जशपुर और सूरजपुर में बीजेपी का खाता तक नहीं खुला, वहीं सरगुजा में कांग्रेस को बढ़त मिली है।

जशपुर में बीजेपी को बड़ा झटका, मंडल अध्यक्ष को मिले सिर्फ 17 वोट

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है। तीन जिला पंचायत सीटों में से दो पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की।
– कांग्रेस प्रत्याशी आशिका कुजूर और मोनिका टोप्पो ने जीत हासिल की।
– बीजेपी के बागी गेंदबिहारी सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की।
– बीजेपी के मंडल अध्यक्ष हरीश पंच को सिर्फ 17 वोट मिले, जिससे पार्टी की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

सूरजपुर में बीजेपी का सूपड़ा साफ, कांग्रेस का दबदबा

सूरजपुर जिले में 6 जिला पंचायत क्षेत्रों में हुए चुनावों में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई।
– चार सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की – योगेश्वरी लक्ष्मण राजवाड़े, कलेश्वरी लखन कुर्रे, नरेंद्र यादव और अखिलेश प्रताप सिंह विजयी हुए।
– दो सीटों पर निर्दलीयों का कब्जा – गिरीश गुप्ता और किरण केराम ने जीत हासिल की।

सरगुजा में कांग्रेस को बढ़त, एक सीट पर विवाद

सरगुजा जिले में 7 जिला पंचायत सीटों पर चुनाव हुआ।
– चार सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी विजयी हुए।
– दो सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की।
– एक सीट को लेकर विवाद – बीजेपी ने जीत का दावा किया, लेकिन कांग्रेस ने इसे चुनौती देते हुए कलेक्टर से शिकायत की बात कही है।

पहले चरण में कांग्रेस मजबूत, बीजेपी के लिए अलार्म

छत्तीसगढ़ के पंचायत चुनावों के पहले चरण में कांग्रेस ने उत्तर छत्तीसगढ़ में अपनी पकड़ मजबूत दिखाई, जबकि बीजेपी के लिए जशपुर और सूरजपुर के नतीजे बड़ा झटका साबित हुए हैं। अब नजरें दूसरे चरण के चुनावों पर टिकी हैं, जहां बीजेपी वापसी की कोशिश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *