April 11, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली दौरे पर, बागी नेताओं की सूची आलाकमान को सौंपेंगे

Spread the love

Chhattisgarh | Congress state president Deepak Baij on Delhi tour, will hand over the list of rebel leaders to the high command

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली दौरे पर हैं, जहां वे पार्टी आलाकमान को उन नेताओं की सूची सौंपेंगे जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इसके साथ ही, प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों पर अंतिम मुहर भी लगेगी।

पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा पर कार्रवाई की अनुशंसा

बैठक में रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के खिलाफ कार्रवाई की सर्वसम्मति से अनुशंसा की गई है। यह विवाद तब शुरू हुआ, जब जुनेजा ने सार्वजनिक रूप से दीपक बैज के खिलाफ बयान दिया था। अब इस पर अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान लेगा।

चुनावी हार के कारणों की रिपोर्ट पेश करेंगे बैज

दीपक बैज हाल ही में हुई चुनावी हार के कारणों पर रिपोर्ट भी आलाकमान को सौंपेंगे। इसके साथ ही, प्रदेश कांग्रेस में नई नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी, जिससे यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

नई नियुक्तियों पर भी होगी चर्चा

बैज के दौरे के दौरान कांग्रेस के संगठन में नई नियुक्तियों और महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति को लेकर भी विचार-विमर्श होगा। इससे पार्टी संगठन को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *