Chhattisgarh Congress Reshuffle | वेणुगोपाल नेताओं से करेंगे वन-टू-वन मंथन

Spread the love

Chhattisgarh Congress Reshuffle | Venugopal to hold one-on-one discussions with leaders

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़े फेरबदल की तैयारी है। जिलाध्यक्षों के नाम तय करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल गुरुवार को दिल्ली में प्रदेश के शीर्ष नेताओं के साथ वन-टू-वन बैठक करेंगे। बैठक में पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर चर्चा होगी और अंतिम सूची तैयार की जाएगी।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को आमंत्रित किया गया है। हालांकि, ताम्रध्वज साहू ने पारिवारिक कारणों से बैठक में शामिल न हो पाने की सूचना हाईकमान को दी है।

सूत्रों के मुताबिक, 11 में से 5 मौजूदा जिला अध्यक्षों को दोबारा मौका मिल सकता है, जबकि 36 संगठन जिलों में नए चेहरे को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। पार्टी ने तय किया है कि पांच साल से अधिक कार्यकाल वाले और 60 वर्ष से ऊपर के नेताओं को अध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा। इस कारण कई वरिष्ठ नेता दौड़ से बाहर हो गए हैं।

जिन जिलों में मौजूदा अध्यक्ष को रिपीट किए जाने की संभावना है, उनमें दुर्ग ग्रामीण के राकेश ठाकुर और कोरबा ग्रामीण के मनोज चौहान शामिल हैं। वहीं, पर्यवेक्षकों ने अधिकतर जिलों के लिए 6-6 नामों का पैनल सौंपा है।

सूत्रों का कहना है कि नवंबर के पहले सप्ताह में नई जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी जाएगी, जिससे संगठन को नई ऊर्जा और दिशा देने की कोशिश होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *