August 17, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | कांग्रेस का हमला ! कमिश्नर प्रणाली और आदिवासी रिकॉर्ड पर सवाल

Spread the love

Chhattisgarh | Congress attacks! Questions on commissioner system and tribal records

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस कमिश्नर प्रणाली की घोषणा पर कांग्रेस ने हमला बोला है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्यमंत्री कमिश्नरी की घोषणा कर रहे थे, जबकि पीछे डीजीपी हंस रहे थे। उनका कहना है कि कमिश्नर प्रणाली से छत्तीसगढ़ को कोई फायदा नहीं होगा और बेहतर होगा कि गृह मंत्री ही बदल दिया जाए।

बैज ने बस्तर से नक्सलवाद के खात्मे के दावे को भी झूठ बताया। उन्होंने कहा कि नक्सली संगठन अंदर-अंदर मजबूत हो रहे हैं और परिस्थितियां इतनी आसान नहीं हैं कि 2026 तक नक्सली खत्म हो जाएँ। उनका आरोप है कि सरकार ओवर कॉन्फिडेंट है और प्रधानमंत्री मोदी के 103 मिनट के भाषण में केवल माहौल बनाया गया।

पीसीसी चीफ ने बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंहदेव को अध्ययन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश के सामने बीजेपी के डेटा और चुनावी दावों को बेनकाब कर दिया।

इसके अलावा, बैज ने सरकार पर आदिवासियों के रिकॉर्ड और जमीन कागजों को गायब करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि वनाधिकार पट्टों को निरस्त किया जा रहा है और बस्तर में 2788 वनाधिकार कम कर दिए गए हैं। सरकार आदिवासियों को उनके अधिकारों से बेदखल कर रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *